महाराष्ट्र में कोरोना के 11877 केस, अकेले मुंबई में दो तिहाई से ज्यादा मामले

मुंबई में 24 घंटे में कुल 47410 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था. इन 8063 में सिर्फ़ 503 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनमें से 56 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार आ रहा उछाल
मुंबई:

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11877 नए मामले सामने आए हैं, इनमें से 68 फीसदी केस सिर्फ मुंबई में मिले हैं, जो दो तिहाई से ज्यादा है.मुंबई में रविवार को कोरोना के 8063 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दिन के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा हैं. मुंबई में शनिवार को 6347 कोविड मरीज मिले थे. हालांकि पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. मुंबई में 24 घंटे में कुल 47410 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था. इन 8063 में सिर्फ़ 503 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनमें से 56 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी.

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच दोबारा लॉकडाउन लगने की भी अटकलें तेज हो गई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कोरोनावायरस महामारी के मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा बैठक की है. 

हालांकि बीएमसी के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, जो नए 8063 नए केस मिले हैं, इसमें से 89 फीसदी यानी 7176 बिना लक्षण वाले हैं. मुंबई में कुल 30565 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें से 3059 ही भरे हुए हैं, जो दस फीसदी ही हैं. महाराष्ट्र की राजधानी में रिकवरी रेट 94 फीसदी है. अगर 26 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 के बीच ग्रोथ रेट की बात करें तो 0.38 फीसदी रही है. मुंबई में केस दोगुना होने की दर 183 है. एक्टिव कंटेनमेंट जोन 9 हैं. एक्टिव सील बिल्डिंग 203 हैं. कुल हाई रिस्क कैटेगरी में 25,271 लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की गई है. 

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी बढ़ रहे हैं. बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) ने बताया है कि मुंबई की स्लम धारावी में पिछले 24 घंटे में 60 नए कोविड केस मिले हैं. धारावी में कुल 179 एक्टिव केस हैं. मुंबई में बीएमसी ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तमाम पाबंदियां लगाई हैं, जो 15 जनवरी तक लागू रहेंगी. होटल, बार-पब, रेस्तरां समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी 50 फीसदी क्षमता का नियम लागू किया गया है. 

Advertisement

मुंबई में धारा 144 लागू की गई है. मुंबई पुलिस ने समुद्र तटों, खुले मैदानों, समुद्र के किनारों, बगीचों, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने की मनाही है. अंतिम संस्कार में 20 लोगों के ही जाने की इजाजत है. नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान