मुंबई में कोरोना के 7895 नए मामले आए सामने, कल की तुलना में करीब 25 फीसदी गिरावट

मुंबई में रविवार को कोरोना के 7895 नए कोविड केस मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस कम हो रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार आ रही है कमी
मुंबई:

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में तेज गिरावट देखने को मिली है. मुंबई में रविवार को कोरोना के 7895 नए कोविड केस मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस कम हो रहे थे. हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियों के कारण भी लगातार मामलों में गिरावट आई है. हालांकि पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना के केस अभी भी ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं. महाराष्ट्र में अभी कोविड के सबसे ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं.महाराष्ट्र पहले ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों और सबसे ज्यादा मौतों वाला राज्य है. 

अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो रविवार को कुल 41,327 नए केस सामने आए थे. जबकि 29 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में अभी 21.98 लाख लोग होम क्वारंटाइन में हैं. जबकि 2921 मरीज संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के 8 नए केस मिले हैं. इसके साथ कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1738 तक पहुंच गई है. 

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है.मुंबई में शनिवार को कोरोना मरीजों की मौतों ने छह महीनों का रिकॉर्ड तोड़ा था. मुंबई में 15 जनवरी को कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि कोरोना के महज 10,661 केस सामने आए थे. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 21,474 मरीजों को कल छुट्टी दी गई थी. शनिवार को जो 10,661 मरीज मिले थे, उनमें से 722 को ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी थी. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 42,462 नए मामले सामने आए थे. इससे कुल संक्रमितों की संख्या  71.70 तक पहुंच गई थी.  साथ ही 23 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 1.41 लाख से ज्यादा हो गई थी.

Advertisement

देश में रविवार कोपिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.71 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. शनिवार को यह  तादाद 2.68 लाख थी. हालांकि भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है. पॉजिटिविटी रेट में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार 15 जनवरी को  पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी जो रविवार को घटकर 16.28% रह गई. पिछले 24 घंटे में 16,65,404 कोविड टेस्ट किए गए हैं. 

Advertisement

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 10 दिन में 1.71 लाख से 2.71 लाख हुए दैनिक मामले

Advertisement

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE