मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले आए सामने, 6 अक्‍टूबर के बाद सबसे ज्‍यादा नए केस

महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या फिर से बढ़ रही है. गुरुवार को महानगर में कोरोना के 602 नए केस दर्ज किए गए जबकि एक शख्‍स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में हो रही वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है
मुंबई:

महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या फिर से बढ़ रही है. गुरुवार को महानगर में कोरोना के 602 नए केस दर्ज किए गए, यह 77 दिन में एक दिन में दर्ज हुए कोरोना मामलों की सर्वाधिक संख्‍या है. इससे पहले मुंबई में 6 अक्‍टूबर को कोरोना के 629 मामले दर्ज किए गए थे. बीते 24 घंटों में मुंबई में एक शख्‍स की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.शहर में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 2813 है जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.52% है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 39423 टेस्‍ट हुए. क्रिसमस और नए साल से पहले मुंबई के साथ महाराष्‍ट्र में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. मुंबई और पुणे सर्कल इस  समय कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. राज्‍य में इस समय कोरोना के 6,500 से अधिक एक्टिव मरीज़ हैं. इसमें से 59% मरीज़ अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं वहीं 41% होम क्वारंटीन हैं.

मुंबई और महाराष्‍ट्र के साथ-साथ देश में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में वृद्धि देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 7,495 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 434 मौतें दर्ज की गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.  

ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: BPSC छात्रों के समर्थन में Pappu Yadav के समर्थकों का Rail Roko, किया चक्काजाम | Bihar