मुंबई में सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ी, 24 घंटों में 6,149 केस, पॉजिटिविटी रेट 12.89%

महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है.मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6149 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट करीब 13 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है.मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6149 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट करीब 13 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हुई है. शहर में कोराना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 47,700 है. वैसे, सोमवार की तुलना मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्‍या में कुछ इजाफा हुआ है. सोमवार को 24 घंटों में जहां 5,956 नए केस दर्ज हुए थे वहीं मंगलवार को यह संया बढ़कर 6,149 हो गई है. हालांकि राहत की बात यही मानी जा सकती है कि मुंबई में केसों की संख्‍या 10 हजार के आंकड़े के नीचे आ गई है और यदि अपवादस्‍वरूप मंगलवार के दिन को छोड़ दें तो नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है.

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में भी कमी जा रही है. भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस के नए मामलों में 7% की कमी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.43% पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,38,018 लाख केस दर्ज हुए हैं. वहीं, एक दिन में कोविड-19 से 310 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 16,49,143 टेस्टिंग हुई है. नए मामले सामने आने के बाद से देश में संक्रमण के एक्टिव मामलों का केसलोड 17,36,628 हो गया है, यानी देश में इतने लाख मरीजों का कोविड का इलाज चल रहा है. 

ओमिक्रॉन की जद में बच्‍चे, दिल्‍ली के चाचा नेहरू अस्पताल में 14 बच्चे भर्ती

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री