मुंबई में कोरोना के मामलों में और गिरावट, पर पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के करीब

24 घंटों में कुल 10,661 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 5.8 कम हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 73,518 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
722 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 111 मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है.
मुंबई:

मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी गई है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट अभी भी 20 प्रतिशत के करीब बना हुआ है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में कुल 10,661 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में 5.8 कम हैं. कल कुल 11,317 नए मामले सामने आए थे और 9 मरीजों की मौत हुई थी. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 73,518 हो गई है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 19.54 प्रतिशत है और बेड ऑक्यूपेंसी 15.7 प्रतिशत है. इस दौरान संक्रमण के चलते 11 मरीजों की मौत भी हुई है. 

दिल्ली में कोरोना केस घटे मगर पॉजिटिविटी रेट अभी भी 30 फीसदी से ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जो मरीज मिले हैं उनमें से 84 प्रतिशत यानी 8955 मरीजों में कोई लक्षण नहीं थे. वहीं 722 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 111 मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान कुल 54,558 टेस्ट किए थे. शहर में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत है. फिलहाल एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. हालांकि 58 इमारतों को मरीज मिलने के बाद सील किया गया है.

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए मामले आए सामने, 402 मरीजों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article