ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं, 93 थे पूरी तरह से वैक्सिनेटेड

बीएमसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित बिना विदेश यात्रा इतिहास वाले मुंबई के लोगों की संख्या 160 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने गुरुवार को कहा कि मुंबई के 141 निवासी जिन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. बीएमसी ने कहा कि शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए 153 व्यक्तियों में से केवल 12 का अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास था. इससे पहले शाम को हालांकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक राज्य में दर्ज किए गए ओमिक्रॉन के 198 मामलों में से 190 मुंबई से थे. राज्य और बीएमसी के आंकड़ों में अंतर का मिलान नहीं हो सका.

बीएमसी के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित बिना विदेश यात्रा इतिहास वाले मुंबई के लोगों की संख्या 160 हो गई. शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 290 हो गए हैं.

बिना यात्रा इतिहास के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों में से सबसे अधिक 21 के-वेस्ट वार्ड से हैं, जिसमें अंधेरी वेस्ट, जुहू और वर्सोवा शामिल हैं, इसके बाद डी वार्ड जिसमें मालाबार हिल, महालक्ष्मी और तारदेव क्षेत्र शामिल हैं.

अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने पीटीआई को बताया कि बीएमसी शुक्रवार को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 375 और नमूने भेजेगी ताकि यह जांचा जा सके कि क्या ओमिक्रॉन वेरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड तो नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, रिपोर्ट पांच से छह दिनों में आने की उम्मीद है.

साथ ही कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि की जा सकती है

बीएमसी के मुताबिक, बिना ट्रेवल हिस्ट्री के ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 141 लोगों में से 93 को वैक्सीन की सारी डोज लग चुकी हैं, जबकि तीन ने केवल एक-एक डोज लगवाई थी. उनमें से 95 में बिना लक्षण वाले, सात में मध्यम लक्षण और 39 में हल्के लक्षण हैं.

बीएमसी ने देर रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा, "केवल सात मरीज, जिनमें मामूली लक्षण हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन वे ऑक्सीजन पर नहीं हैं.'

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article