कैमरे में कैद : कार ने अचानक लिया U-टर्न, बचते-बचते भी टकराया बाइक सवार, फिर हुई दूसरी बाइक से टक्कर

हैरानी की बात ये है कि जिस कार वाले की गलती से एक्सिडेंट हुआ, वह अपनी कार लेकर फरार हो गया. रुककर अगर घायलों को अस्पताल ले जाता तो शायद जान बच जाती. इस घटना ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कार वाले ने लिया यू-टर्न, बाइक सवार से हुई टक्कर
नई दिल्ली:

मुंबई से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक कार चालक ने चलती सड़क पर अचानक यू-टर्न किया जिसमें एक बाइक सवार की जान चली गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 29 सितंबर की रात लोअर परेल पश्चिम पुल पर एक कार चालक ने अचानक से यू-टर्न किया, जिसके बाद सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने अपनी दिशा मोड़कर बचने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ इतना अचानक हुआ कि उसकी मोटरसाइकिल कार से टकरा गई. इतना ही नहीं कार से टकराने के बाद उसकी मोटरसाइकिल दूसरी दिशा से आ रही एक और मोटरसाइकिल टकरा गई. नतीजा इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो जख्मी हुए हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस कार वाले की गलती से ये सब हुआ, वह अपनी कार लेकर फरार हो गया. रुककर अगर घायलों को अस्पताल ले जाता तो शायद जान बच जाती. पुलिस मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश कर रही है.

अक्सर एक की गलती से दूसरे की जान चली जाने वाली खबरें सामने आती रहती हैं. अगर नियमों का पालन करते हुए सावधानी से ड्राइविंग की जाए तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है.  लेकिन हाल-फिलहाल में ऐसी कुछ घटनाएं भी सामने आ रही है, जिसमें मानवता ही शर्मसार हो रही है. दुर्घटना के बाद गलती करने वाला भाग जाता है या दुर्घटना के बाद सड़क पर ही लोग दम तोड़ देते हैं, कोई अस्पताल नहीं पहुंचाता.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को बड़ा झटका | Tax कानून में बड़े बदलाव की तैयारी | Top News of The Day
Topics mentioned in this article