मुंबई : लोकल ट्रेन के सामने लेट गए बाप-बेटा, एक साथ दी जान

लोकल ट्रेन के आगे अचानक दो लोगों को आता देख ट्रेन के ड्राइवर ने लोकल ट्रेन को रोकने की पूरी कोशिश की मगर ट्रेन जबतक रुकती तबतक दोनों लोग ट्रेन के नीचे आ चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मुंबई के भायंदर रेलवे स्टेशन से पिता पुत्र के सुसाइड करने का एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. घटना सोमवार सुबह 11 बजे के करीब की बतायी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में साफ - साफ दिख रहा है कि पिता-पुत्र आपस मे बातचीत करते हुए प्लेटफार्म पर विरार की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. प्लेटफार्म से उतर कर कुछ दूरी पर जाने के बाद दोनों पिता-पुत्र विरार से चर्चगेट की तरफ जाने वाले लोकल ट्रेन के आगे लेट जाते हैं.  खुदकुशी करने वाले हरीश मेहता की उम्र लगभग 60 वर्ष है जबकि बेटे जय मेहता की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है. 

लोकल ट्रेन के आगे अचानक दो लोगों को आता देख ट्रेन के ड्राइवर ने लोकल ट्रेन को रोकने की पूरी कोशिश की मगर ट्रेन जबतक रुकती तबतक दोनों लोग ट्रेन के नीचे आ चुके थे.  घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले दोनों लोग पिता-पुत्र हैं जो नालासोपारा के रहने वाले हैं. 


 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill
Topics mentioned in this article