मुंबई के एक कारोबारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कराया दर्ज

कारोबारी नितिन बरई की शिकायत के आधार पर शनिवार को बांद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई:

मुंबई के एक कारोबारी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित तौर पर 1.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. कारोबारी नितिन बरई की शिकायत के आधार पर शनिवार को बांद्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2014 में ‘एसएफएल फिटनेस' कंपनी के निदेशक काशिफ खान ने शेट्टी, कुंद्रा और अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्हें लाभ कमाने के लिए कंपनी में 1.51 करोड़ रुपये का निवेश करने को कहा. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसे आश्वासन दिया गया था कि ‘एसएफएल फिटनेस' कंपनी उसे ‘फ्रेंचाइजी' देगी और पुणे के हडपसर और कोरेगांव में एक जिम और स्पा खोलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पोर्नोग्राफी केस के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी हाथों में हाथ डाले पहली बार पब्लिक प्लेस पर हुए स्पॉट, देखें तस्वीरें

पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि बाद में जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे कथित तौर पर धमकी दी गई. शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120-बी (आपराधिक साजिश), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (समान मंशा) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kashmir: जंगल में मिला आतंकियों का अड्डा! Operation Mahadev Inside Story | Pahalgam का बदला पूरा!
Topics mentioned in this article