मुंबई : AIMIM के दफ्तर में घुसकर कार्यकर्ताओं की घूंसों और डंडों से की पिटाई, घटना का VIDEO आया सामने

घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग दो लोगों की पिटाई करते दिख रहे हैं. पिटाई करने वालों के हाथ में डंडा भी है. वे लगातार घूंसों और डंडों से पिटाई कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AIMIM के दफ्तर में मारपीट...

महाराष्ट्र के मुंब्रा में गुरुवार को एआईएमआईएम के दफ्तर में  घुसकर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और वहां बैठे दो लोगों को जमकर पीटा. एआईएमआईएम के स्थानीय नेता सैफ पठान ने आरोप लगाया है कि ये उन्हें  मारने की कोशिश की गई थी, लेकिन वो नहीं थे इसलिए बच गए.  

उन्होंने कहा है कि इस बाबत मैंने पत्र में लिखा था कि मेरे ऑफिस में घुसकर मुझे मारने की प्लॉनिंग हो रही है. कुछ लोगों ने कहीं पर नशे में बोला था तो हमने कम्पलेन की थी. उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज उन लोगों ने  वारदात को अंजाम दे दिया. मैं बिल्कुल नहीं जानता कि कौन लोग मुझे मारना चाहते हैं और आकर इस तरह बोल रहे हैं कि सेफ पठान को बुला मारेंगे. किसी की जान लेने के लिए ही मार रहे हैं. मैं नहीं मिला तो उसे मार कर दहशत का माहौल पैदा करना चाहते थे, जिस तरह से मारा उनका मकसद मर्डर का ही था.घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ लोग दो लोगों की पिटाई करते दिख रहे हैं. पिटाई करने वालों के हाथ में डंडा भी है. वे लगातार घूंसों और डंडों से पिटाई कर रहे हैं.
 

Topics mentioned in this article