मुंबई: पॉर्न फिल्म बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश, एक्ट्रेस समेत कई गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने पॉर्न फ़िल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी (Porn Film Production Mumbai) का पर्दाफाश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल की टीम ने किया गिरफ्तार (तस्वीर- सांकेतिक)
मुंबई:

मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने पॉर्न फ़िल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी (Adult Film Production Mumbai) का पर्दाफाश किया है. ये कंपनी फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वालों को शार्ट फ़िल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती फिर शूटिंग के दौरान अगर कोई न्यूड शूट के लिए मना करता तो करार तोड़ने पर जुर्माने की धमकी देकर उन्हें मजबूर करती थी. पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 40 साल की यास्मीन खान फोटोग्राफर है और साथ मे गिरोह की मुखिया भी है. दूसरी एक महिला प्रतिभा नलावडे ग्राफिक डिजायनर है. इसके अलावा इस रैकेट में एक अभिनेत्री को भी गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस पर ऑनलाइन पॉर्नोग्राफी रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा है. 

Read Also: सोशल मीडिया पर चाइल्ड पॉर्न खरीदने, बेचने और प्रसारित करने के लिए दो लोग गिरफ्तार

प्रतिभा पॉर्न फ़िल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है. तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइट मैन का काम करता था तो भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे. प्रॉपर्टी सेल के सहायक पुलिस निरक्षक लक्ष्मीकांत सालुंखे मामले में शिकतकर्ता हैं. पांचों आरोपियों को अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 

Read Also: बच्चों की अश्लील वीडियो-तस्वीरें बेचने वाले शख्स और कुछ लोगों पर CBI ने किया केस दर्ज

प्रोपर्टी सेल के मुताबिक फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी ने Hothit Movies नाम का एक ऍप भी बना रखा है जिसमें वो अपनी पोर्न फिल्मों को अपलोड करते. एप्लिकेशन के लिए वो बाकायदा सब्सक्रिप्शन फीस लेते थे. पुलिस ने गिरोह के पास से डायलॉग लिखे स्क्रिप्ट के साथ 6 मोबाइल फ़ोन, एक लैपटॉप, लाइट स्टैंड, कैनन कंपनी का कैमरा सहित कुल 5 लाख 68 हजार का सामान जप्त किया है. साथ मे पोर्न फिल्म के धंधे से कमाए 36लाख 60 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India