मुंबई : नौकरी देने के नाम पर 45 लोगों से ठगे 2 करोड़ 47 लाख, चार लोग गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में महिला प्रांजल भोसले बीएमसी कर्मचारी है. बाकी के तीन में लक्ष्मण भोसले महिला का पति है तो राजेश और महेंद्र देवर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक परिवार के चार लोगों ने 45 लोगों से ठगे 2 करोड़ 47 लाख
मुंबई:

मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने एक दंपत्ति को नौकरी देने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक- दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 45 युवकों से 2 करोड़ 47 लाख रुपये वसूले हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात है कि सभी 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं. गिरफ्तार आरोपियों में महिला प्रांजल भोसले बीएमसी कर्मचारी है. बाकी के तीन में लक्ष्मण भोसले महिला का पति है तो राजेश और महेंद्र देवर हैं.

तीसरी लहर की चिंता ना करे मुंबई? 80% लोग हो चुके संक्रमित, उनमें हर्ड इम्युनिटी डेवलप: TIFR

प्रॉपर्टी सेल के सीनियर पी आई शशिकांत पवार के मुताबिक मामला दर्ज होने के बाद से पति पत्नी गोवा में जाकर छुप गए थे. पुलिस टीम ने उनका लोकेशन निकालकर दोनों को गिरफ्तार कर मुम्बई लाई है. आरोपी बीएमसी में नौकरी दिलाने के नाम पर सभी से उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार- नौकरी दिलाने का दावा करते. उनके दस्तावेज मंगाते और ऑनलाइन इंटरव्यू भी करते.

मुंबई : फर्जी टीकाकरण का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, खुद को बताया था बड़े अस्पताल का PRO

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article