मुंबई क्लब में फुटबॉल पार्टी के दौरान 3 साल के बच्चे की 5वीं मंजिल से गिरकर मौत

बच्चे के फूफा धनपत दावा किया कि मामले में गरवारे क्लब की पूरी तरह से लापरवाही है, क्योंकि सीढ़ियों से लगी रेलिंग में उस जगह शीशा नहीं था, जबकि सब जगह शीशा लगा हुआ है. शीशा नही होने की वजह से छोटा बच्चा अचानक से नीचे गिर गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
क्लब की पांचवीं मंजिल से गिरकर 3 साल के बच्चे की मौत

18 दिसंबर को गरवारे क्लब हाउस ने छठी मंजिल की छत पर सदस्यों के लिए विश्व कप फुटबॉल मैच के प्रसारण का कार्यक्रम रखा था.  उस समय क्लब के अवनीश राठौड़ अपनी पत्नी और बेटे के साथ वहां आए थे और 3 साल का  बेटा हृदयांश भी साथ था. वह एक और लड़के के साथ छठी मंजिल से पांचवीं मंजिल तक बाथरूम गया. जब वह पांचवीं मंजिल की सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहा था तो लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़ा. बच्चे को बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे की मौत हो घई.

पुलिस ने पिता अवनीश राठौड़ का बयान दर्ज कर  मामले में धारा 174 के तहत एडीआर दर्ज किया है और जांच चल रही है. मामले में मृतक बच्चे के फूफा धनपत ने बताया कि परिवार सदमे है, क्योंकि 3 साल का बच्चा इस तरह गिर कर मर गया. धनपत ये भी दावा किया कि मामले में गरवारे क्लब की पूरी तरह से लापरवाही है, क्योंकि सीढ़ियों से लगी रेलिंग में उस जगह शीशा नहीं था, जबकि सब जगह शीशा लगा हुआ है. शीशा नही होने की वजह से छोटा बच्चा अचानक से नीचे गिर गया. परिवार अभी सदमे में है, लेकिन जल्द ही हम पुलिस में इसकी लिखित शिकायत करेंगे ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और फिर किसी के बच्चे की मौत ना हो.

Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?