अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में MSR कनेक्‍शन, पत्नी सुनीता केजरीवाल का चौंकाने वाला दावा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर शराब नीति घोटाले में केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. एक वीडियो में सुनीता केजरीवाल बता रही हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया है?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सांसद के बेटे राघव रेड्डी की जमानत खारिज होती रही... सुनीता केजरीवाल का दावा
नई दिल्‍ली:

सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर कथित शराब नीति मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है. सुनीता केजरीवाल ने वीडियो जारी किया, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से आरोप लगाए हैं. इस वीडियो में सुनीता केजरीवाल दावा कर रही हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी पर बयान बदलने का दबाव बनाया गया था. सांसद के बदले हुए बयान के बाद ही अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी संभव हो पाई. 

सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार क्यों किया गया है?

वीडियो में सुनीता केजरीवाल ने कहा, "क्या आपको पता है कि केजरीवाल जी को गिरफ्तार क्यों किया गया है? केजरीवाल जी को एनडीए के एक सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी (MSR) के बयान पर गिरफ्तार किया गया. वह आंध्र प्रदेश से एनडीए के सांसद हैं.17 सितंबर 2022 को MSR के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड हुई. उनसे पूछा गया कि क्या वह कभी अरविंद केजरीवाल से मिले हैं, तो उन्होंने कहा हां, मैं 16 मार्च 2021 को अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मिला था. मैं दिल्ली में एक फैमिली चैरिटेबल ट्रस्ट खोलना चाहता था. इसके लिए दिल्ली के CM से जमीन के बारे में मिला था. केजरीवाल जी ने कहा लैंड का विषय उपराज्‍यपाल के पास है, आप आवेदन दे दीजिए हम देखते हैं." 

सांसद के बेटे राघव रेड्डी की जमानत खारिज होती रही...

ईडी को एमएसआर का जवाब पसंद नहीं आया. ईडी ने कुछ दिन बाद एमएसआर के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार कर लिया. एमएसआर के फिर से बयान लिए गए, लेकिन वह अपना पहले वाला बयान ही दोहराते रहे, क्योंकि वही सच था और उनके बेटे राघव रेड्डी की जमानत खारिज होती रही. इस दौरान सदमे से राघव की पत्नी यानि एमएसआर की पुत्रवधू ने आत्महत्या की कोशिश की. उनकी पुत्रवधू बहुत बीमार हो गई और इन सबको देखते हुए बेटे के लिए वह भी टूट गए.

Advertisement

और फिर एमएसआर ने ED में अपना बयान बदल दिया

सुनीता केजरीवाल ने दावा किया, "17 जुलाई 2023 को एमएसआर ने ED में अपना बयान बदल दिया. उन्होंने अब कहा कि 16 मार्च 2021 को मैं केजरीवाल जी से मिलने गया था. मुश्किल से चार-पांच मिनट मुलाकात हुई. वहीं पर 10-12 लोग बैठे हुए थे. अगर किसी को किसी से पैसे मांगने भी थे, तो वह क्या किसी अजनबी से पहली मुलाकात में ही 10 से 12 लोगों के सामने इस तरह पैसे मांग लेगा?" सीएम की पत्‍नी ने आरोप लगाया कि ज़ाहिर है MSR के बेटे और परिवार को 5 महीने बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया, इसलिए उन्होंने अपने बेटे को बचाने के लिए झूठा बयान दिया और इस बयान को देने के बाद 2 दिन में ही MSR के बेटे को बेल मिल जाती है.

Advertisement

जमानत का लॉलीपॉप देकर बयान लिया...?

सुनीता केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इन सब बयानों से एक बात साफ हो गई कि अपने बेटे को जेल से निकलवाने के लिए एमएसआर ने झूठा बयान दिया. अदालत ने भी केजरीवाल जी को जमानत देते हुए यही माना कि प्रवर्तन निदेशालय ने जमानत का लॉलीपॉप देकर बयान लिया, बिना किसी सबूत के ये सब हुआ. आपके बेटे केजरीवाल जी को एक गहरे राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बनाया गया है. वह एक सामान्य पढ़े-लिखे देशभक्ति और कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं. यदि आज आप उनके साथ खड़े नहीं हुई, तो इस देश में पढ़े-लिखे ईमानदार लोग कभी राजनीति में नहीं आएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- "आपको तो निचली अदालत से भी जमानत... ", केजरीवाल से दिल्ली हाईकोर्ट

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article