तांत्रिक के तंत्र से संतान पैदा नहीं हुआ तो 'बदला' लेने के लिए उसके बेटे पर चला दी गोली, 2 गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि तांत्रिक के बेटे को गोली मारने के लिए शिंदेल ने उज्जैन से पिस्तौल खरीदी थी और इस वारदात की विस्तृत जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंदौर:

इंदौर में एक तांत्रिक के 35 वर्षीय बेटे पर सरेराह गोलीबारी करके उसकी हत्या की कोशिश के आरोप में दो लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक तंत्र क्रिया से एक आरोपी के घर संतान के जन्म का झांसा देने वाले तांत्रिक से ‘‘बदला'' लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेश शिंदेल (32) और सोनू व्यास (30) के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया कि बाइक सवार आरोपियों ने नकाब पहनकर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में 22 मार्च की सुबह दीपक नागर (35) को गोली मारी, जब वह एक अन्य मोटरसाइकिल से चोइथराम फल-सब्जी मंडी जा रहा था.

डीसीपी ने बताया कि पीठ पर गोली लगने से घायल नागर को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया था और अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.

मीणा ने बताया कि आरोपियों में शामिल शिंदेल की शादी के कई साल बाद भी उसके घर संतान का जन्म नहीं हुआ है और नागर के तांत्रिक पिता परसराम ने उसे कथित तौर पर झांसा दिया था कि उसकी तंत्र क्रिया के प्रभाव से वह पिता बन जाएगा.

डीसीपी के मुताबिक तंत्र क्रिया से लंबे समय तक कोई फायदा नहीं होने पर आग-बबूला शिंदेल ने तांत्रिक से बदला लेने के लिए उसके बेटे की हत्या की साजिश रची.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की वारदात से दो दिन पहले शिंदेल और तांत्रिक के बीच जमकर विवाद हुआ था.

डीसीपी ने बताया कि तांत्रिक के बेटे को गोली मारने के लिए शिंदेल ने उज्जैन से पिस्तौल खरीदी थी और इस वारदात की विस्तृत जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike
Topics mentioned in this article