MP : बोरवेल में गिरा सात साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल 60 फुट गहरा है और बच्चा 43 फुट की गहराई में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. (प्रतीकात्‍मक)
विदिशा (मप्र) :

मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के लटेरी तहसील में साल वर्षीय लड़का मंगलवार को एक खेत में बने बोरवेल में गिर गया, जिसे वहां से बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर पूर्वाह्न करीब 11 बजे खेरखेड़ी पठार गांव में हुई. अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल 60 फुट गहरा है और बच्चा 43 फुट की गहराई में फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है. 

लटेरी के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हर्षल चौधरी ने बताया, ‘‘आज पूर्वाहन 11 बजे लोकेश अहिरवार (सात) खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया.''

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा कैमरे की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. 

चौधरी ने बताया कि जेसीबी द्वारा खुदाई कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

वहीं, विदिशा जिलाधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि बोरवेल में पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी गयी है और बचावकर्मी ‘नाइट विजन डिवाइस' के जरिए अंदर फंसे बच्चे पर नजर रख रहे हैं. 

अधिकारी ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों को भी लगाया गया है. 

उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत पर बेहतर नजर रखने के लिए बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया है. 

संभागीय आयुक्त मालसिंह भयड़िया और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) इरशाद वली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बचाव अभियान की निगरानी के लिए शाम करीब सात बजे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* AAP का मिशन मध्यप्रदेश, भोपाल में बनाया गया सेंट्रल वॉर रूम
* मध्य प्रदेश : भाजपा नेता को 'कॉल गर्ल द्वारा पीटे जाने' की खबर कांग्रेस ने की ट्वीट तो हुआ केस दर्ज
* VIDEO: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, पूर्व CM ने खुद अस्पताल में भर्ती कराया

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh ने अब लिया ये बड़ा फैसला | Breaking News