MP : रिसर्च स्कॉलर के साथ बलात्कार करने के आरोप में जबलपुर विश्वविद्यालय का प्रोफेसर गिरफ्तार

बेलबाग पुलिस थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि पीएचडी रिसर्च स्कॉलर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिसर्च स्कॉलर के साथ बलात्कार करने के आरोप में प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 59 वर्षीय प्रोफेसर को एक रिसर्च स्कॉलर के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. बेलबाग पुलिस थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि पीएचडी रिसर्च स्कॉलर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग के प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता आरोपी के मार्गदर्शन में पीएचडी की पढ़ाई कर रही थी और यह प्रोफेसर अक्सर उसके आवास पर जाया करता था. चौबे ने कहा कि स्थानीय अदालत द्वारा जारी आदेश के बाद आरोपी प्रोफेसर को जेल भेज दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral