मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 252 नए मामले, तीन लोगों की मौत

MP Coronavirus Update: अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 3,789 हो गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
भोपाल:

MP Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 252 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस महामारी से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,53,657 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे प्रदेश में अब तक मरने वालों की संख्या 3,789 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर एवं खरगोन में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.''

भारत में एक हफ्ते में करीब 16 लाख लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 924 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 604, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 250 एवं ग्वालियर में 222 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.'' अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 30 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 86 नये मामले आये.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,53,657 संक्रमितों में से अब तक 2,45,697 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 4,171 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि रविवार को 388 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

Advertisement
देश में अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?
Topics mentioned in this article