एमपी के सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों पर क्यों लिया एक्शन, जानिए पूरा मामला

सीएम मोहन यादव ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, "कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चार आईपीएस अधिकारियों को उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. इस कार्रवाई ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है. हटाए गए अधिकारियों में कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक सहित चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, "कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. 

सूत्रों के अनुसार, इन अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई दो अलग-अलग मामलों के चलते की गई है. कटनी के एसपी अभिषेक रंजन के खिलाफ तब कार्रवाई की गई जब उन पर तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के परिजनों के साथ मारपीट करने के आरोप लगे. तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह अपनी बेटी से मिलने कटनी स्थित सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी निवास पर पहुंचे, तो पुलिस ने उनके परिजनों को जबरन गाड़ी में बैठाकर महिला थाने ले जाया और उनके साथ मारपीट की. 

वहीं, दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार, चंबल रेंज के आईजी सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को सार्वजनिक तौर पर अनुचित व्यवहार के आरोप में पद से हटाया गया है. यह घटना 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल से दतिया एयरपोर्ट के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान घटी. कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ के कारण अव्यवस्था फैल गई, जिसके चलते इन वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मंच पर ही तीखी बहस हो गई.

ये भी पढ़ें-: पूर्वोत्तर में आफत की बारिश, छह राज्यों में तबाही, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 34 की मौत

Featured Video Of The Day
80 साल बाद नागासाकी में गूंजी शांति की घंटी, परमाणु बम बनाने वाले के पोते ने मांगी माफी!
Topics mentioned in this article