अमेरिका में हुए हमले में मृत जसविंदर सिंह के गांव में मातम का माहौल

पंजाब के होशियारपुर जिले के निवासी 71 साल के वृद्ध जसविंदर सिंह की अमेरिका में हुए नस्ली हमले में मौत

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अमेरिका में पंजाब मूल के लोगों पर हमले की घटना को लेकर पंजाब के लोगों में गुस्सा है.
चंडीगढ़:

अमेरिका (America) में हुए नस्ली हमले (Racial Attack) में एक बार फिर से पंजाबी मूल के चार लोगों की मौत ने वहां रहने वाले पंजाबी मूल के लोगों में दहशत फैला दी है. हाल ही के दिनों में हुए हमलों में चार मौतों में से एक पंजाब (Punjab) के जिले होशियारपुर (Hoshiarpur) के रहने वाले जसविंदर सिंह की है जो अपने मंझले बेटे के साथ अमेरिका मे रहते थे. बीती रात में हुई वारदात में उनकी जान चली गई. इससे उनके गांव में मातम का माहौल है. 

पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव कोटला नोध सिंह में मातम का माहौल है. परिवार ने अपना दुख साझा करते हुए कहा है कि उनके पिता व मां को अमेरिका में उनके मंझले भाई गुरविंदर सिंह के पास गए आठ साल के करीब का समय हो चुका था. पिता जसविंदर सिंह जिनकी आयु 71 साल के करीब थी, घर में समय व्यतीत न होने से कुछ ही दिन से काम पर जाने लगे थे. 

बीती शाम जसविंदर सिंह जब काम पर से वापस घर आ रहे थे तो अचानक एक विदेशी मूल के नौजवान ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इससे मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से चार पंजाबी मूल के हैं. इन चार में दो महिलाएं एक नौजवान व कोटला नोध सिंह से जसविंदर सिंह हैं. उनके गांव में अब मातम का माहौल है. 

Advertisement

जसविंदर सिंह के परिवार के मुताबिक उन्हें सुबह ही फोन आया था कि उनके पिता जी की कल फायरिंग में मौत हो गई, जब वे काम से घर आ रहे थे. इसके बाद हमलावर ने अपने आप को गोली मार ली. परिवार ने शक जताया है कि यह नस्ली हमला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम
Topics mentioned in this article