अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियां के शेयर लाभ में, अडाणी एंटरप्राइजेज एक प्रतिशत चढ़ा

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,778.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2.02 लाख करोड़ रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,778.45 रुपये पर बंद हुआ.
नई दिल्ली:

अडाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए. समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को समूह ने कहा था कि उसका बही-खाता बहुत अच्छी स्थिति में है. समूह की कम से कम छह कंपनियां लाभ में जबकि चार कंपनियां नुकसान में थीं.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, “अडाणी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का गिरना जारी रहा और बुधवार को इनमें 1.5 प्रतिशत की गिरावट आई. समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से चार के शेयर नुकसान में बंद हुए.”

उन्होंने कहा, “समूह का एकीकृत बाजार मूल्यांकन 24 जनवरी की तुलना में अबतक 54.9 प्रतिशत गिर गया है.”

बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,778.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2.02 लाख करोड़ रुपये है.

एनडीटीवी के शेयर 4.70 प्रतिशत के उछाल के साथ 197.20 रुपये पर बंद हुए. दिन के कारोबार में इसके शेयर पांच प्रतिशत तक बढ़कर 197.75 रुपये तक गए.

इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट का शेयर 2.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 344.60 रुपये पर, एसीसी 1.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,851.55 रुपये, अडाणी विल्मर 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 397.25 रुपये और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर 0.68 प्रतिशत बढ़कर 568.95 रुपये पर बंद हुए.

हालांकि अडाणी समूह की चार कंपनियों- अडाणी पावर, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस के शेयरों में पांच-पांच प्रतिशत की गिरावट आई. बीएसई पर अडाणी पावर का शेयर 140.90 रुपये, अडाणी ट्रांसमिशन 1,017.05 रुपये, अडाणी ग्रीन एनर्जी 620.75 रुपये और अडाणी टोटल गैस 1,078.05 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

दिन के कारोबार के दौरान अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी टोटल गैस अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर तक भी पहुंचे.

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 242.83 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 61.275.09 अंक पर बंद हुआ.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
Pashupati Paras Exclusive: Chirag Paswan के चाचा Pashupati Paras ने बताया क्यों छोड़ा NDA? | Bihar
Topics mentioned in this article