डेढ़ महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 312 नए मामले सामने आए हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली में शुक्रवार को लगभग डेढ़ महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 312 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.53 हो गई है. इससे पहले 14 जनवरी को 340 केस सामने आए थे. ताजा आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 6,40,182 हो गए हैं. वहीं, अगर 1,701 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 6,27,566 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. जिसकी दर घटकर 98.01 फीसदी रह गई है. वहीं, 24 घंटे में कोरोना से हुई 3 मौत के साथ कुल आंकड़े 10,918 हो गए हैं. जिसकी दर 1.7 फीसदी है.
Video: कोरोना का देसी टीका कोवैक्सीन 81% तक असरदार होने का दावा
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात