भारत में 33 लाख से ज्यादा लोगों ने लिया कोरोना का टीका, आज करीब 4.4 लाख लोगों ने ली वैक्सीन

Covid vaccination : 29 जनवरी को 4,40,681 लोगों को टीके लगे और 10,061 आयोजित सत्र किए गए. 29 जनवरी को AEFI यानी टीका लगने के बाद प्रतिकूल घटनाओं की संख्या 213 रही

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vaccination India : भारत में वैक्सीनेशन को 14 दिन पूरे हो गए हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना का टीकाकरण (corona vaccination in India) शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं. इस दौरान 33 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना का टीका लिया है. आज करीब 4.4 लाख लोगों ने वैक्सीन ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार शाम को यह जानकारी दी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, 29 जनवरी शाम 7:00 बजे तक 33,68,734 स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 की वैक्सीन ले चुके हैं. अब तक 62,939 कुल सत्र वैक्सीनेशन के आयोजित किए गए हैं. 29 जनवरी को 4,40,681 लोगों को टीके लगे. अधिकारियों ने यह भी बताया कि 29 जनवरी को 10,061 आयोजित सत्र किए गए. 29 जनवरी को AEFI यानी टीका लगने के बाद प्रतिकूल घटनाओं की संख्या 213 रही. हालांकि इस दौरान कोई गंभीर प्रतिकूल घटना सामने नहीं आई. देश में कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को 14 दिन पूरे हो गए हैं. 

देश में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जा रहा है. कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन इन हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाई जा रही है. दूसरे चरण में पुलिस, प्रशासन जैसे फ्रंटलाइन वर्करों और फिर 50 साल से अधिक उम्र के और बीमार लोगों को यह टीका लगेगा.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास