देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 79 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा लगातार छठे दिन 100 से कम दर्ज हुआ है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14,34,687
पहुंच गई. संक्रमण दर की बात करें तो वह घटकर 0.11 फीसदी पर आ गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से चार मरीजों ने जान गंवाई है. कोरोना से अब तक कुल 25,001 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 833 सक्रिय मरीज बचे हैं, जिनमें से होम आइसोलेशन में 269 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर पहली बार 0.06 फीसदी हुई.
कोरोना से हुई है मौत तो परिवार को मिलेगी 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद, CM केजरीवाल का ऐलान
रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.19 फीसदी रही. 24 घंटे में 154 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, इस दौरान 69,866 टेस्ट किए गए. इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,19,16,160 (RTPCR टेस्ट 46,110 एंटीजन 23,756) पहुंच गया.