मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में तूफान से 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आइजोल:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. तूफान शनिवार देर रात को दो जिलों में आया था.
उन्होंने बताया कि एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी. असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए.
Featured Video Of The Day
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh