दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली, 3.5 लाख लोगों को मिली दूसरी खुराक

स्वास्थ्य विभाग के हालिया बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 20,70,868 लोगों की टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 17,12,109 लोगों की टीके की पहली खुराक जबकि 3,58,759 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में 17 लाख से ज्यादा लोगों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके (Coronavirus Vaccine) की पहली खुराक (Dose) दी जा चुकी है. वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के हालिया बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 20,70,868 लोगों की टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से 17,12,109 लोगों की टीके की पहली खुराक जबकि 3,58,759 लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. रविवार को शाम छह बजे तक 64,943 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे, अस्पतालों में ICU बेड और वेंटिलेटरों की कमी

आंकड़ों के अनुसार टीके की पहली खुराक 59,518 लोगों को जबकि 5,425 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. यहां रविवार को 45-59 आयु वर्ग के 42,841 लोगों की टीके की खुराक दी गई. आंकड़ों में बताया गया कि इस दौरान आंशिक प्रतिकूल प्रभाव के भी पांच मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 10,774 नए मामले सामने आए हैं.

 देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना के नए मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10774 नए मरीज सामने आए हैं जा कि इस महामारी की शुरुआत के बाद से सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं इस दौरान 48 मरीजों की मौत भी हो गई जो कि 14 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 14 दिसंबर को 1 दिन में 60 मरीजों की मौत हुई थी.

दिल्ली में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. रविवार को समाप्त 24 घंटों में 10,774 नए मामले सामने आए जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा केस हैं. दिल्ली का पिछला सबसे बड़ा रिकॉर्ड 11 नवंबर का था जब एक दिन में 8593 नए संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए थे. इन 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत हुई जो कि 14 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. 14 दिसंबर को एक दिन में 60 मरीजों की मौत हुई थी. 

Advertisement

कोरोनावायरस: दिल्ली पुलिस की गांधीगिरी, लोगों को जागरूक करने के लिए दिए मास्क और फूल

रविवार को समाप्त 24 घंटों में 1,14,000 से ज्यादा टेस्ट हुए जो कि अब तक के सबसे ज़्यादा हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 29 नवंबर के बाद अब सबसे ज़्यादा है. रिकवरी रेट 93.70% है और एक्टिव मरीज़ 4.73% हैं. डेथ रेट 1.56% है और पॉजिटिविटी रेट 9.43% है.

Advertisement

रविवार को समाप्त 24 घंटों में नए मामले 10,774 आए और इसके साथ अब तक के कुल मामले 7,25,197 हो गए. इन 24 घंटों में 5158 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,79,573 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 48 मरीजों की मौत हो गई. अब तक कुल 11,283 मौतें हुई हैं. एक्टिव मामले 34,341 हैं. इन 24 घंटों में 1,14,288 टेस्ट हुए. अब तक कुल 1,55,58,243 टेस्ट हुए हैं.

Advertisement

Video : कोरोना नियम समझाने के लिए दिल्ली पुलिस का नया अंदाज, जागरूक करने के लिए दिए गुलाब और मास्क

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment