UP में रिकॉर्ड 12 हजार से ज्यादा कोरोना के केस, एक तिहाई मामले सिर्फ लखनऊ में मिले

UP COVID-19 Cases: राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केस 58,801 है. कोरोना से सबसे ज्यादा हालात राजधानी लखनऊ में बेकाबू है. यहां पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Coronavirus Cases in UP :कोरोना के नए मामले तेजी से लगातार सामने आ रहे हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना से 24 घंटे में 48 और लोगों की मौत हुई है जबकि 12,787 लोग वायरस से संक्रमित मिले हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 9085 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, एक्टिव केस 58,801 है. कोरोना से सबसे ज्यादा हालात राजधानी लखनऊ में बेकाबू है. यहां पिछले सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 4059 नए मामले सामने आए हैं, और संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1301 मरीजों की कुल मौतें हुईं हैं. इसके अलावा राज्य के बाकी शहरों में भी कोरोना के मामलों में हालात ज्यादा अच्छे नहीं हैं. प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना के नए मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, 794 की मौत

राजधानी लखनऊ में कोरोना के हालात ऐसे हैं कि प्रख्यात किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के उप कुलपति और 40 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. देश की 116 साल पुरानी इस मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोनावायरस के इस विस्फोट से सबके कान खड़े हो गए हैं. दरअसल, यूपी के करीब एक तिहाई से ज्यादा कोरोना के मरीज रोज लखनऊ में मिल रहे हैं. तमाम हिदायतों और सख्ती के बावजूद यहां लोग कोविड नियमों का प्रोटोकॉल का पालन करते नहीं नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रदेश के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के मामले को काबू करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक राज्‍य में ‘टीका उत्सव' आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

Video: शामली : कोरोना वैक्सीन की जगह लगाया कुत्ते वाला इंजेक्शन, DM ने की कार्रवाई

Featured Video Of The Day
Cyber Fraud: Bihar और Karnataka के साइबर अपराधियों का गठजोड़, 18 अपराधी बिहार में गिरफ्तार