उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में आज तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ता कराया गया है. मुरादाबाद के एसएसपी ने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिट टीम वहां मौजूद है.
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर ये दुर्घटना हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक ओवरटेक करने की वजह से ये हादसा हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां घना कोहरा था. मिली जानाकरी के मुताबिक ये घटना जिले के थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर शनिवार की सुबह हुई. एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तेज रफ्तार से आ रही तीसरी गाड़ी भी टकरा गई.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. घायल लोगों को भी 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान उन्होंने किया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों की पर्याप्त चिकित्सा कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है.
यूपी, बिहार, पंजाब समेत अन्य राज्यों में छाया बेहद घना कोहरा, कई ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी