यूपी: मुरादाबाद में 3 गाड़ियों की जबर्दस्त टक्कर, 10 की मौत, 10 घायल: CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. घाटल लोगों को भी 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान उन्होंने किया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों की पर्याप्त चिकित्सा कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में आज तड़के हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ता कराया गया है. मुरादाबाद के एसएसपी ने बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिट टीम वहां मौजूद है.

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर ये दुर्घटना हुई है. चश्मदीदों के मुताबिक ओवरटेक करने की वजह से ये हादसा हुआ है. जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां घना कोहरा था. मिली जानाकरी के मुताबिक ये घटना जिले के थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर शनिवार की सुबह हुई. एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इसमें तेज रफ्तार से आ रही तीसरी गाड़ी भी टकरा गई.

UP Police ने अनोखे अंदाज़ में समझाया महिला की ‘ना' का मतलब, लोग बोले- पुलिस हो तो UP जैसी… - देखें Video

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. घायल लोगों को भी 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि देने का एलान उन्होंने किया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों की पर्याप्त चिकित्सा कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है. 

Advertisement

यूपी, बिहार, पंजाब समेत अन्य राज्यों में छाया बेहद घना कोहरा, कई ट्रेनों की रफ्तार पड़ी धीमी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident