सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज नहीं करेंगे, कोर्ट ने ठुकराई पंजाब सरकार की मांग : सूत्र

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गायक मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जारी विवाद के बीच मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पूरे मामले की जांच की मांग है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

लोक गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की पंजाब सरकार के अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट प्रशासन की ओर से राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट प्रशासन ने सरकार से कहा है कि वह एक न्यायाधीश को केवल इस मामले के निपटारे के लिए नहीं लगा सकते. हाई कोर्ट में 38 न्यायाधीशों की कमी है, जिस कारण लगभग 4.50 लाख मामले लंबित हैं. हालांकि, इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

29 मई को अपराधियों ने की थी हत्या

मालूम हो कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गायक मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद जारी विवाद के बीच मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पूरे मामले की जांच की मांग है. इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार को उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की थी. 

पंजाब के गृह विभाग के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा ने 30 मई को हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को लिखे एक पत्र में लिखा था, “सरकार इस गंभीर घटना के बारे में बहुत चिंतित है और अपराधियों को सामने लाने के लिए कारण की जड़ तक जाना चाहती है.”

Advertisement

अमित शाह को परिजनों ने लिखा पत्र

"मुझे निर्देशित किया गया है कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान की वो आपील मुख्य न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय तक पहुंचाऊं, जिसमें मूसेवाला हत्याकांड की एक मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच कराने की बात कही गई है. " गौरतलब है कि मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है. 

इधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मानसा में मूसेवाला के घर का दौरा किया था और मारे गए गायक के परिवार को आश्वासन दिया था कि उसके हत्यारे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़े -

महिला ने खुद को बताया देवी पार्वती, भगवान शिव से विवाह की जताई इच्‍छा जताई, भारत-चीन बॉर्डर के पास इलाके में रुकने पर अड़ी

Advertisement

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, तीन सैनिक घायल

Featured Video Of The Day
कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?
Topics mentioned in this article