एक ओर जहां देश के कुछ राज्य बाढ़ और भारी बारिश के बीच मुसीबतों का सामना कर रहे हैं, वहीं देश के कुछ ऐसे भी राज्य हैं, जहां कम बारिश की वजह से सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है. IMD के डायरेक्टर आरके जेनामणि के अनुसार, यूपी, बिहार और झारखंड में कम बारिश हुई है. ये प्रदेश मानसून डिफिशिएंसी का सामना कम रहे हैं. 5 सितंबर तक देश में सबसे कम बारिश उत्तर प्रदेश में हुई है. उत्तर प्रदेश में मानसून डिफिशिएंसी (Monsoon Defciency) 44% से 45% है .
बिहार में 5 सितंबर तक मानसून डिफिशिएंसी यानी औसत से कम बारिश का स्तर 36% है. झारखंड में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सीजन के दौरान औसत से 25% कम बारिश हुई है. बता दें कि औसत से कम बारिश की वजह से इन राज्यों में खरीफ फसलों की बुआई पर बुरा असर पड़ा है. बता दें कि हाल के दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल, असम में भारी बारिश की वजह से जनजवीन काफी प्रभावित हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह धूप खिली और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया . मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 26.2 डिग्री का न्यूनतम तापमान मौसम के इस वक्त के लिए सामान्य है। सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर सुबह साढ़े आठ बजे 68 प्रतिशत दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.