खरीफ फसलों की बुवाई पर दिखा मॉनसून का अच्छा प्रभाव, सामने आई रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक कुल खरीफ फसल बुवाई क्षेत्र 11 जुलाई, 2024 को 560.59 लाख हेक्टेयर था जो बढ़कर 11 जुलाई, 2025 को 597.86 लाख हेक्टेयर हो गया. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 11 जुलाई, 2025 तक चावल की बुवाई में 11.84 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 11 जुलाई, 2025 तक देश में खरीफ फसलों की कुल बुवाई क्षेत्र 597.86 लाख हेक्टेयर हो गया, जो पिछले वर्ष से 37.27 लाख हेक्टेयर अधिक है
  • चावल की बुवाई क्षेत्र में 11 जुलाई, 2025 तक 11.84 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई, जो 123.68 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है
  • दलहन की फसलों की बुवाई क्षेत्र में 13.69 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई, जो 67.09 लाख हेक्टेयर तक बढ़ गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश में महत्वपूर्ण खरीफ फसलों की बुआई बढ़ती जा रही है. सोमवार को कृषि मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खरीफ फसलों की बुआई पर ताज़ा आकड़ा जारी किया. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के "All India Progressive Crop Area Sown Report - Kharif Weekly area coverage" के मुताबिक 11 जुलाई, 2025 तक देश में महत्वपूर्ण खरीफ फसलों की कुल बुवाई 11 जुलाई, 2024 की तुलना में 37.27 लाख हेक्टेयर अधिक हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक कुल खरीफ फसल बुवाई क्षेत्र 11 जुलाई, 2024 को 560.59 लाख हेक्टेयर था जो बढ़कर 11 जुलाई, 2025 को 597.86 लाख हेक्टेयर हो गया. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 11 जुलाई, 2025 तक चावल की बुवाई में 11.84 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है.

चावल की फसल का बुवाई क्षेत्र 11 जुलाई, 2024 को 111.85 लाख हेक्टेयर था जो 11 जुलाई, 2025 को बढ़कर 123.68 लाख हेक्टेयर हो गया. सरकार देश में किसानों को दलहन की फसलों की बुआई बढ़ाने के लिए MSP में बढ़ोतरी के ज़रिये प्रोत्साहित करती रही है. इसका असर दलहन के फसलों की बुआई पर भी साफ़ दिख रहा है.

कृषि विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई, 2025 तक दलहन की बुवाई में चावल से ज़्यादा 13.69 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है. दलहन की फसलों का बुवाई क्षेत्र 11 जुलाई, 2024 को 53.39 लाख हेक्टेयर था जो 11 जुलाई, 2025 को बढ़कर 67.09 लाख हेक्टेयर हो गया. 

इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने नार्मल डेट से 9 दिन पहले यानि 29 जून को ही पूरे देश को कवर कर लिया था. आमतौर पर मॉनसून 08 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है.

Featured Video Of The Day
Gulshan Kumar हत्याकांड में संगीतकार नदीम कैसे बच निकला? | Ujjwal Nikam EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article