देश के कई राज्‍यों में मॉनसून मेहरबान, आज राजस्‍थान और गुजरात में बहुत भारी बारिश का अनुमान 

मॉनसून (Monsoon 2024) के दौरान देश के कई इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. IMD ने आज भी कई राज्‍यों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्‍ली :

देश के कई राज्‍यों में मॉनसून (Monsoon) काफी मेहरबान है. मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्‍यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है. आज फिर मॉनसून राजस्‍थान पर मेहरबान रह सकता है. राजस्‍थान के कई इलाकों में बहुत भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही उत्तराखंड जैसे राज्‍यों के लिए भी मौसम ने ऐसा ही अनुमान जताया है. बारिश की मार से गुजरात जैसे राज्‍य पहले से ही परेशान हैं, मौसम विभाग के ताजा अलर्ट ने उनकी चिंता को और बढ़ा दिया है. गुजरात में अलग-अलग स्‍थानों पर आज भी बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में आज कई जगहों पर छिटपुट तो कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही आज उत्तराखंड और दक्षिणी पश्चिमी राजस्‍थान में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही 8 सितंबर को पूर्वी राजस्‍थान और 9-10 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. 

इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना 

इसके साथ ही आज गुजरात के इलाके में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं आज से 9 सितंबर तक मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और आज से 09 सितंबर तक कोंकण और गोवा इलाके में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 

इसके साथ ही अगले 7 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. आज सौराष्ट्र और कच्छ,  आज और कल पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र, 11 और 12 को पूर्वी मध्य प्रदेश, 11 सितंबर तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और 08-12 सितंबर के दौरान विदर्भ में भारी बारिश की संभावना है. 

हिमाचल के 5 जिलों में बाढ़ के जोखिम की चेतावनी 

हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विभाग ने राज्य के पांच जिलों में अचानक हल्की बाढ़ के जोखिम की चेतावनी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय कार्यालय ने शनिवार तक शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी और बिलासपुर जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक हल्की बाढ़ के जोखिम की चेतावनी जारी की है.

आदिवासी जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से 10 जिलों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है.  

Advertisement

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंडी में 16 सड़कें, कांगड़ा में 10, शिमला में नौ, कुल्लू में दो और सिरमौर, ऊना और लाहौल और स्पीति जिलों में एक-एक सहित कुल 40 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद हैं. केंद्र ने कहा कि राज्य में 32 बिजली परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. 

आ‍काशीय बिजली गिरने से 3 की मौत 

राजस्थान में भारी बारिश के कारण टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में जलस्तर पर्याप्त स्तर पर पहुंचने के कारण बांध के चार गेट खोले गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीसलपुर बांध के सातवीं बार पूर्णतः जलमग्न होने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद दो गेट खोले और जलस्तर को देखते हुए शाम 5:30 बजे दो और गेट खोले गए. 

Advertisement

उधर, राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के घंटाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. 

त्रिपुरा CM ने की पैकेज की घोषणा की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को 564 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की. साहा ने विधानसभा में दिए बयान में कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें विनाशकारी बाढ़ से हुए वास्तविक नुकसान से अवगत कराया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 19-23 अगस्त तक लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण कम से कम 33 लोग मारे गए और एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गए. 

दिल्ली में मध्‍यम बारिश का अनुमान 

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम संबंधी आंकड़ों के अनुसार दिन में आर्द्रता 100 से 81 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी ने शनिवार को शहर में  बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article