मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, मौसम विभाग का 'सामान्य से ज्यादा' बारिश का अनुमान 

Kerala Monsoon: दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) ने केरल में दस्तक दे दी है. इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Weather Forecast Today:मॉनसून ने केरल में दी दस्तक.
नई दिल्ली:

दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) ने केरल में दस्तक दे दी है. इसी के साथ बरसात का चार महीने लंबा मौसम शुरू हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि उत्तर भारत में "सामान्य से ज्यादा" बारिश हो सकती है, जबकि मध्य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में "सामान्य" बरसात का अनुमान है. बहरहाल, पूर्वी और पूर्वोत्तरी भारत में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम बारिश होने की संभावना है.
 


आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी.' जून से सितंबर तक चलने वाले इस मॉनसून की वजह से देश में 75 फीसदी बारिश होती है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने 30 मई को मॉनसून आने की घोषणा की थी, लेकिन आईएमडी ने इससे इनकार करते हुए कहा था कि इस तरह की घोषणा के लिए अभी स्थितियां बनी नहीं हैं.

VIDEO: स्काइमेट का दावा- केरल तट से टकराया मॉनसून

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor Special Briefing: हमारे किसी Air Base को कोई नुकसान नहीं...Colonel Sofiya Qureshi
Topics mentioned in this article