मोदी सरकार के 9 दिन में 3 बड़े फैसले, विपक्ष को दिया करारा जवाब

रोज़गार, महंगाई और आरक्षण के मसले पर विपक्ष के आरोप झेल रही मोदी सरकार का पिछले नौ दिनों में ये तीसरा बड़ा फैसला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

कई मोर्चों पर विपक्ष के राजनीतिक हमलों और आरोपों से जूझ रही मोदी सरकार ने पिछले नौ दिनों में कई बड़े फैसले कर विपक्ष की मुहीम को कमज़ोर करने की कोशिश की है. बुधवार को मोदी कैबिनेट ने National Industrial Corridor Development Programme के तहत 28,602 करोड़ के 12 नए इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीज़ (Industrial nodes/Smart Cities) सेटअप करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी. ये प्रोग्राम भारत में बुनियादी ढांचा को विकसित करने से जुड़ा सबसे महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका लक्ष्य नए औद्योगिक शहरों को "स्मार्ट सिटी" के रूप में विकसित करना है.

भारत सरकार को उम्मीद है कि इन प्रोजेक्ट्स में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा, और करीब 10 लाख रोज़गार के प्रत्यक्ष अवसर और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर पैदा होंगे. सरकार की तैयारी इसी वित्तीय साल में इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने की है.

National Industrial Corridor Development Corporation (NICDC) के CEO, रजत सैनी ने एनडीटीवी से कहा, "NICDC ने इन 12 बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 26,000 से 28,000 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण कर लिया है. हमें उम्मीद है की इन प्रोजेक्ट्स में डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा. यह 12 नए इंडस्ट्रियल Nodes/स्मार्ट सिटीज एक नए ग्रोथ सेंटर के तौर पर विकसित होंगे। इसका अर्थव्यवस्था पर एक मल्टीप्लाई इफ़ेक्ट होगा क्योंकि जब नई इंडस्ट्रियल नोड्स और स्मार्ट सिटीज विकसित होंगे तो रेल, नए एयरपोर्ट... ट्रांसपोर्ट हब भी विकसित होंगे. हमें उम्मीद है कि कार्यान्वयन में राज्य सरकारों की पूरी मदद मिलेगी। हम इन्हें 36 महीने में 2027 तक तैयार करेंगे."

ये नए औद्योगिक क्षेत्र उत्तराखंड में खुरपिया, पंजाब में राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, उत्तर प्रदेश में आगरा और प्रयागराज, बिहार में गया, तेलंगाना में जहीराबाद, आंध्र प्रदेश में ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान में जोधपुर-पाली में स्थित होंगे.

Advertisement
रोज़गार, महंगाई और आरक्षण के मसले पर विपक्ष के आरोप झेल रही मोदी सरकार का पिछले नौ दिनों में ये तीसरा बड़ा फैसला है.

सरकार के अहम फैसले

  1. 20 अगस्त, 2024 को पीएम मोदी के निर्देश पर UPSC ने सरकार में लेटरल एंट्री के विज्ञापन को वापस लिया
  2. 24 अगस्त, 2024 को कैबिनेट ने NPS की जगह एक नया Unified Pension Scheme (UPS) को मंज़ूरी दी. फिर
  3. 27 अगस्त को सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया जो इस उच्च पद पर नियुक्त होने वाले 119 साल में पहले दलित अधिकारी हैं.
Joint Consultative Machinery for Central Government Employees के सेक्रेटरी (Staff Side) और आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महासचिव, शिव गोपाल मिश्रा ने एनडीटीवी से कहा,

"कुछ लोग UPS को लेकर भ्रान्ति फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने स्वामीनाथन समिति से निगोशिएट किया है। हम समझते हैं की मौजूदा हालात में UPS सबसे अच्छी स्कीम है. वैसे OPS सबसे बेहतर सिस्टम होता लेकिन सरकार ने अपनी असमर्थता ज़ाहिर की और कहा कि हम OPS नहीं दे सकते हैं. UPS में OPS के करीब 90% features हैं".  

अब सरकार की तैयारी बजट में घोषित Employment Linked Incentive (ELI) scheme को लागू करने पर है. बुधवार को श्रम मंत्री ने चुने हुए ट्रेड यूनियन के बड़े नेताओं के साथ पहली बैठक में उनसे इस स्कीम को सही तरीके से ज़मीन लागू करने के लिए सुझाव मांगे.

हालांकि बैठक में कुछ ट्रेड यूनियन ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग दोहराई। तपन सेन, महासचिव, CITU ने एनडीटीवी से कहा, "हम चाहते हैं कि UPS की जगह OPS को लागू किया जाये जो आज़ादी के बाद से लागू था. UPS कंट्रोब्यूटरी स्कीम है. हम चाहते हैं कि नॉन-कंट्रीब्यूटरी OPS लागू किया जाये। वर्करों के पास रिटायरमेंट के बाद कोई सोशल सिक्योरिटी स्कीम नहीं है

Advertisement

अब देखना अहम होगा कि सरकार देश में रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए तैयार महत्वाकांशी Employment Linked Incentive (ELI) scheme को कितनी जल्दी लागू करने की प्रक्रिया शुरू करती है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking