2014 से अब तक सरकारी नौकरी के लिए 22 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने किया आवेदन, महज 7.22 लाख को मिला रोजगार

लोकसभा में सरकार ने नौकरी से जुड़े आंकड़े पेश किए. इसमें बताया गया है कि आखिर बीते आठ वर्षों में सरकार ने कितने आवेदकों को नौकरी दी है, और इसी दौरान कितनों ने आवेदन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकसभा में सरकार ने पेश किए नौकरी के आंकड़े
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरी को लेकर लोकसभा में एक आंकड़ा पेश किया है. इस आंकड़े में बताया गया है कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी सत्ता में आए तब से अब तक अलग-अलग सरकारी विभागों में कुल 7 लाख 22 हजार 311 आवेदकों को सरकारी नौकरी दी गई है. जबकि इस अवधि में इन नौकरियों के लिए आवेदकों की कुल संख्या 22 करोड़ 6 लाख है. सरकार की तरफ से दिए ये आंकड़े हर साल के हिसाब से हैं.  सरकार की तरफ से दिए आंकड़ों में वर्ष 2014-15 में कुल 1,30,423 को, 2015-16 में 1,11,807  को, 2016-17 में 1,01, 333 , 2017-18 में 76,147 को , 2018-19 में 38,100 को, 2019 -20 में 1,47,096 को , 2020 -21 को 78,555 और 2021 -22 में 38,850 आवेदकों को नौकरी दी. इस तरह से इन वर्षों में जिनको नौकर मिली है ऐसे आवेदकों की कुल संख्या 7 लाख 22 हजार 311 है. 

सरकार ने अपने आंकड़ों में ये भी बताया कि आखिर इसी अवधि में किस वर्ष कितने आवेदकों ने आवेदन किया था. सरकार ने लोकसभा में बताया कि वर्ष 2014-15 में नौकरी के लिए 2,32,22083 ने, 2015-16 में 2,95,51,844 ने, 2016-17 में 2,28,99,612 ने, 2017-18 में 3,94,76,878 ने, 2018 -19 में 5,09,36,479, 2019-20 में 1,78,39,752, 2020 -21 में 1,80,01, 469 और 2021-22 में 1,86,71,121 आवेदकों ने अलग-अलग नौकरियों के लिए आवेदन किया है. इस तरह से 2014 से 2022 तक कुल आवेदकों की संख्या 22 करोड़, 5 लाख, 99 हजार और 238 है. 

Featured Video Of The Day
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, कुर्रम में बरसाई गोलियां, 8 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article