देश को 'अंधेरे' की ओर ले जा रही है मोदी सरकार : सचिन पायलट

सचिन पायलट ने कहा सब लोगो को लगता है कि देश की जनता का वोट हमारी जेब में है लेकिन लोकतंत्र में नौजवान, किसान, और आम लोगों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संस्थाओं को खोखला करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रविवार को मोदी सरकार पर देश को अंधेरे में धकेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नीति और नीयत दोनों खराब हैं. सचिन पायलट ने कहा, ''सब लोगों को लगता है कि देश की जनता का वोट हमारी जेब में है लेकिन लोकतंत्र में नौजवान, किसान और आम लोगों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता.'' उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संस्थाओं को खोखला करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. जयपुर (Jaipur) में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि बढ़ती खाद्य कीमतों ने आम आदमी  की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि "महंगाई का मुद्दा सिर्फ कांग्रेस पार्टी का नहीं.. यह मुद्दा पूरे देश का.. पूरे हिंदुस्तान का है.. और मैं ऐसा मानता हूं कि इस रैली के माध्यम से आने वाले समय की राजनीति को दिशा मिलेगी".

उन्होंने कहा, ''वे लोग जो दिल्ली में घमंड और अहंकार से राज करते हैं, जिनकी नीति और नीयत दोनों खराब है. इन लोगों ने इस देश को अंधकार में धकेलने का काम किया है. इनकी नाक के नीचे देश की सीमाओं पर आक्रमण हो रहा है, ये लोग जो कहते थे किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे.. उन लोगों को यह संदेश जयपुर से जाना चाहिए कि आप लोग गद्दी पर हमेशा तक नहीं बैठोगे.''

कृषि कानून क्‍यों बने और क्‍यों वापस लिए गए, सरकार स्‍पष्‍ट करे : NDTV से बातचीत में सचिन पायलट

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी की जेब पर डकैती डालने का काम आप (केन्द्र सरकार) ने किया है, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, खाने की सामग्री, फल फूल, साग सब्जी तेज जो भी बाजार में मिलता है उसकी कीमत आसमान छू रही है उसके जिम्मेदार आप लोग (केन्द्र सरकार) हो और आप लोगों को (केन्द्र सरकार) को मजबूर होकर जैसे आपने तीनों कृषि कानून वापस लिये थे.. उसी तरह आज इस रैली को देखकर केन्द्र की सरकार को सर झुकाना पड़ेगा और कीमतों में कमी लानी पडेगी.''

Advertisement

राजस्‍थान : अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल, 15 नए मंत्री शामिल

उन्होंने कहा कि देश के लोग ध्रुवीकरण करके, मजहब के नाम पर लोगों को बांट कर, प्रांत के नाम पर, जाति के नाम पर वोट मांगने वालों से थक चुका है और आज बदलाव चाहता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अगर भाजपा को कोई चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी ही दे सकती है. उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे और आने वाले समय में दो ढाई साल बाद जब चुनाव होगा तो 2024 में बीजेपी राजग के शासन का समापन होगा.. उसकी गूंज आज जयपुर से जायेगी और पूरा देश इस बात को मानेगा कि कांग्रेस के तिरंगे के साथ बीजेपी को हराना संभव है. उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है.. भाजपा के किसी एक नेता ने आजतक यह नहीं कहा कि हम महंगाई पर नियंत्रण लायेंगे, कोई झूठा आश्वासन देने को तैयार नहीं है. 

Advertisement

सचिन पायलट बोले- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वो पूरी मजबूती से निभाएंगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ganpati Visarjan Mumbai: गणपति विसर्जन के लिए BMC की क्या हैं खास तैयारियां?
Topics mentioned in this article