बदला-बदला सीन: मुस्कुराते हुए आए PM मोदी, दूसरे छोर पर संग-संग बैठे हैं राहुल-अखिलेश

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक सोमवार को शुरू हुई, पीएम मोदी चेहरे पर मुस्कान लिए दोनों हाथ जोड़कर सदन में दाखिल हुए. वहीं दूसरे छोर पर राहुल और अखिलेश सदन में एक साथ बैठे हुए नजर आएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेहरे पर मुस्कान लिए सदन में दाखिल होते हुए पीएम मोदी
नई दिल्ली:

पीएम मोदी आज जब 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के लिए सदन में दाखिल हो रहे थे, तब पीएम मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए. पीएम मोदी के सदन में दाखिल होने पर वहां मौजूद बाकी सांसद उनके स्वागत में खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आए. वहीं पीएम मोदी भी हाथ जोड़कर सांसदों का अभिवादन स्वीकारते हुए दिखे. इसके बाद पीएम मोदी ने सांसद पद की शपथ ली. 

18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन हुआ, इसके बाद पीएम मोदी सदन पहुंचे. जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.

पीएम नरेंद्र मोदी चेहरे पर मुस्कान लिए दाखिल हुए. इस दौरान वहां मौजूद सांसदों ने पीएम के स्वागत में तालियां बजाई और नारे भी लगाए.

सदन में मौजूद बाकी सांसदों संग राजनाथ सिंह और अश्विनी वैष्णव पीएम को नमस्ते करते नजर दिखें. वहीं जवाब में पीएम ने भी हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया.

 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए पहुंचे, वहीं दूसरे छोर पर राहुल-अखिलेश एक साथ बैठे हुए नजर आएं.

अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करते हुए.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Nitish Kumar Hijab Controversy: 'हिजाब' पर फंस गए नीतीश?