नारायणसामी का आरोप, पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने का है मोदी और बेदी का गुप्त एजेंडा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है
पुडुचेरी:

पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी (V. Narayanasamy) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एवं केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiron Bedi) पर आरोप लगाया कि वे पुडुचेरी (Puducherry) को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु (Tamilnadu) में मिलाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं तथा वे जनता द्वारा चुनी गई सरकार द्वारा प्रस्तावित कई कल्यणकारी और विकास योजनाओं को बाधित कर रहे हैं.'' 

Read Also: पुडुचेरी के CM ने किरण बेदी को बताया 'हिटलर की बहन', कहा- जब भी वह हमारे फैसलों को नामंजूर करती हैं तो...

उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
Topics mentioned in this article