मणिपुर में फिर बवाल : भीड़ ने एसपी और डीसी ऑफिस में फूंके कई वाहन, प्रदर्शन में एक की मौत तो 25 घायल

मणिपुर पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव आदि किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंफाल:

मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में भीड़ और पुलिस की आपसी झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए. भीड़ जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद निलंबित किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. पुलिस ने बताया कि जिले में तनाव है. प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को घेरते हुए देखा गया, जो हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल की बहाली की मांग कर रहे थे, जिन्हें निलंबित कर दिया गया था.

प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस प्रमुख के कार्यालय के बाहर एक बस और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भीड़ ने डीसी दफ्तर में भी कई वाहनों को आग में फूंक दिया.

मणिपुर पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव आदि किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है."

Advertisement
Advertisement

चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस ने अपने आदेश में कहा, "अनुशासित पुलिस बल का सदस्य होने के नाते यह अत्यंत गंभीर कदाचार के समान है. चुराचांदपुर जिला पुलिस के सियामलालपॉल के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है."

Advertisement

ये भी पढे़ं:- ​​​​​​
EXCLUSIVE : "हम नहीं करेंगे बर्दाश्त" - लाल सागर के लुटेरों को भारतीय नेवी चीफ का अल्टीमेटम

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict: Jammu Kashmir के Naushera Sector के पास Border के दोनों तरफ से Cross Firing