उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव : डॉ कफील खान को अखिलेश यादव की पार्टी ने उम्मीदवार बनाया

डॉ कफील खान ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी पर लिखी पुस्तक भेंट की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
डॉ कफील खान ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
लखनऊ:

गोरखपुर के डॉ कफील खान को उत्तर प्रदेश में MLC के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी बनाया गया है. डॉ. कफील खान को गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निलंबित किया गया था. डॉ कफील खान ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और गोरखपुर हॉस्पिटल ट्रेजडी पर लिखी पुस्तक भेंट की.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के चर्चित चिकित्सक डॉ कफील खान को देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: Sharif Osman Hadi आज होगा सुपुर्द-ए-खाक, कड़े सुरक्षा इंतजाम | Dhaka