पूर्वोत्‍तर के एक राज्‍य में चार दिन से दर्ज हो रहे 1000 से ज्‍यादा केस, 24 घंटों में सामने आए 1055 नए मामले

मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,061 नये मामले सामने आए थे. राज्य में बुधवार को नये मामलों की संख्या 1,214 रही थी जबकि मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 1,468 नये मामले दर्ज किए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मिजोरम में कोराना के नए मामलों की संख्‍या कम नहीं हो रही (प्रतीकात्‍मक फोटो )
आइजोल:

Corona Pandemic : मिजोरम में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,055 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,026 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 231 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.नये संक्रमितों में 185 बच्चे भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं.मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान 9,799 नमूनों की कोविड-19 जांच से नए मरीजों का पता चलाया गया जिससे संक्रमण की दर बढ़कर 10.77 प्रतिशत हो गई.

इससे पहले मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,061 नये मामले सामने आए थे. राज्य में बुधवार को नये मामलों की संख्या 1,214 रही थी जबकि मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 1,468 नये मामले दर्ज किए गए.संक्रमण के नये मामलों में राजधानी आइजोल में सर्वाधिक 570 नये मामले सामने आए. इसके बाद लवंगतलाई में 115 और कोलासिब में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नये मामले दर्ज किए गए.मिजोरम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,440 हो गयी है. मिजोरम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 917 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 56,355 हो गयी.

अधिकारी के मुताबिक संक्रमण से ठीक होने की दर 81.64 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 9.49 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है.राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजावमी के अनुसार बृहस्पतिवार तक 6.62 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 2.87 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 'ऐसा जमींदार जो अपनी हवेली भी न संभाल सका', कांग्रेस पर शरद पवार का तीखा तंज
* 'तिपहिया को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने पर अब भारत की निगाह, सरकार ने 2030 तक रखा लक्ष्य
* अगले महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, NIDM की रिपोर्ट में कई सुझाव
* भारत में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए COVID-19 केस, कल से 7.7 फीसदी कम

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा
Topics mentioned in this article