मिजोरम पुल हादसा : पश्चिम बंगाल के 23 मजदूरों के मरने की आशंका, अब तक 18 शव मिले

Mizoram Bridge Accident रेलवे ने कहा कि बुधवार को हुआ यह हादसा गैंट्री (भारी भरकम ढांचे को लाने-ले जाने वाला क्रेननुमा ढांचा) ढहने के कारण हुआ जिसे कुरुंग नदी के ऊपर बन रहे पुल के निर्माण के लिए लगाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Railway Bridge Accident पश्चिम बंगाल के 23 मजदूरों के मरने की आशंका

आइजोल: मिजोरम (Mizoram Bridge Accident) के आइजोल जिले में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढहने की घटना के दौरान वहां मौजूद 26 मजदूरों में 23 के मारे जाने की आशंका है. हालांकि पुलिस ने अब तक 18 शव बरामद किए है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि वहां काम करने वाले तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं और ‘‘उनका उपचार'' हो रहा है जबकि पांच लोग लापता हैं. सभी 26 मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से थे.

मिजोरम के सीएम जोरामथांगा ने ट्वीट कर दुख जताया और जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

रेलवे ने कहा कि बुधवार को हुआ यह हादसा गैंट्री (भारी भरकम ढांचे को लाने-ले जाने वाला क्रेननुमा ढांचा) ढहने के कारण हुआ जिसे कुरुंग नदी के ऊपर बन रहे पुल के निर्माण के लिए लगाया गया था.

निर्माणाधीन पुल पर हुई घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा रहा है जो भैरवी-सैरांग नयी रेलवे लाइन परियोजना के तहत बनने वाले 130 पुलों में से एक है.

सभी 18 शवों की पहचान कर ली गई है. इनकी पहचान नब चौधरी, मोजम्मेल हक, नरीम रहमान, रंजीत सरकार, काशिम शेख, समरुल हक, झल्लू सरकार, साकिरुल शेख, मसरेकुल हक, सैदुर रहमान, रहीम शेख, सुमन सरकार, सरीफुल शेख, इंसारुल हक, जयंत सरकार, मोहम्मद जाहिदुल शेख, मनिरुल नादाप और सेबुल मिया के तौर पर हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुंबई में इमारत का स्लैब गिरने से दो की मौत, दो अन्य जख्मी: अधिकारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच मजदूर अब भी लापता हैं. लेकिन उनके जीवित होने की संभावना कम ही है.'' पांच लापता मजदूरों की पहचान मुजफ्फर अली, साहिन अख्तर, नुरुल हक, सेनौल और आसिम अली के तौर पर हुई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि मजदूरों के शवों को राज्य लाने की व्यवस्था की जा रही है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत