बंगाल में हिंसा को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्र से की अपील
BJP नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद लचर कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए ये बात कही है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने कई बार अनुरोध किया है, और मैं अभी भी गृह मंत्री से अनुरोध कर रहा हूं. कम से कम चुनाव के दौरान दो महीने के लिए सेना को अंदर तैनात कर दीजिए. अगर सेना को तैनात किया जाता है, तो निष्पक्ष चुनाव हो सकेंगे.
मिथुन चक्रवर्ती ने ममता सरकार पर साधा निशाना
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अब कैसे हालात हैं इसका जायजा लेने के लिए महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने प्रभावित इलाके का दौरा किया था. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.अर्चना मजूमदार ने कहा कि ये की स्थिति बहुत खराब है. किसी को भी आज तक यहां की सच्चाई का पता नहीं चल पाया है.
शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने भी मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित लोगों का दर्द जानने की कोशिश की थी. इस मुलाकात के दौरान मालदा के राहत शिविरों में रह रही महिलाओं ने रोते हुए कहा था कि हमारी संपत्ति लूट ली, जबरन हमें हमारे घर से भगा दिया. अब जब हम यहां आकर शरण लिए हुए हैं तो यहां भी लाख बंदिशें हैं. यह राहत शिविर जेल से भी बदतर हैं. सूखी रोटी, केला और बासी चावल से कैसे गुजारा होगा. शिविर में मौजूद एक महिला ने संवाददाताओं से कहा था कि पुलिस हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है. हमें सूखी रोटियां, केले और बासी चावल दिए जा रहे हैं. यह बताना मुश्किल है कि हम शरणार्थी शिविर में हैं या हिरासत केंद्र में.