मिशन शक्ति: अरुण जेटली बोले- हम राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं, विपक्षी कह रहे हैं अभी क्यों चुनाव के बाद करते

जेटली ने कहा कहा कि इस प्रकार की ताकत के साथ भारत की केवल शक्ति ही नहीं बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र में शांति रखने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी. आज जो अंतरिक्ष क्षेत्र की सफलता प्राप्त हुई है, सौ प्रतिशत भारतीय प्रयासों का नतीजा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली.
नई दिल्ली:

मिशन शक्ति (Mission Shakti) को लेकर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाओं पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने उन पर निशाना साधा है. जेटली ने कहा कि यहां हम राष्ट्रीय सुरक्षा की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ विपक्षी दल कह रहें हैं कि अभी क्यों किया चुनाव के बाद करते. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ताकत के साथ भारत की केवल शक्ति ही नहीं बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र में शांति रखने की हमारी क्षमता भी बढ़ेगी. आज जो अंतरिक्ष क्षेत्र की सफलता प्राप्त हुई है, सौ प्रतिशत भारतीय प्रयासों का नतीजा है. इसकी हर चीज का भारत में शोध हुआ और भारत में ही निर्माण हुआ. हर तरह की लड़ाई के लिए हमें तैयारी करनी है और हमारी तैयारी ही हमारी सुरक्षा है.

इसके अलावा जेटली ने कहा, 'आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. खासतौर से वैज्ञानिकों के लिए, जिन्होंने आज वो क्षमता प्राप्त की जो अभी तक विश्व में केवल 3 देशों के पास थी. ये बहुत समय पहले से हमारे वैज्ञानिकों की इच्छा थी और उनका कहना था कि हमारे पास ये क्षमता है लेकिन उस समय की सरकार हमे ये करने की अनुमति नहीं देती थी. जो लोग अपनी नाकामियों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हैं, उनको याद रहना चाहिए कि उनसे जुड़ी कहानियों के पद चिह्न बहुत लंबे हैं और कहीं न कहीं ये पद चिह्न मिल ही जाते हैं.'

Advertisement

DRDO हमें आपके काम पर गर्व है और PM को वर्ल्ड थियटर डे की बधाई- राहुल गांधी

बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराते हुए आज अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज कराया और ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया. प्रधानमंत्री ने कहा ‘हर राष्ट्र की विकास यात्रा में कुछ ऐसे पल आते हैं जो उसके लिए अत्यधिक गौरव वाले होते हैं और आने वाली पीढ़ियों पर उनका असर होता है. आज कुछ ऐसा ही समय है.'

Advertisement

DRDO हमें आपके काम पर गर्व है और PM को वर्ल्ड थियटर डे की बधाई- राहुल गांधी

मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा कहा, ‘मिशन शक्ति के तहत भारत ने स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट' से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को सफलतापूर्वक मार गिराया.' उन्होंने बाद में ट्वीट किया ‘मिशन शक्ति की सफलता के लिए हर किसी को बधाई.'

Advertisement

क्या है मिशन शक्ति? जब चीन ने किया था टेस्ट तो हुई थी बड़ी आलोचना, भारत ने कर दिया कारनामा

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा ::एलईओ: में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है. यह लाइव सैटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया गया है. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.' इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है. 

PM का राष्ट्र के नाम संदेश: अंतरिक्ष में तीन मिनट के 'मिशन शक्ति' में LIVE सैटेलाइट को मार गिराया, 8 बड़ी बातें

VIDEO- भारत का 'मिशन शक्ति' कामयाब

Featured Video Of The Day
India ने Russia औऱ Israel की Missiles से Pakistan में मचाई तबाही | S 400 | Ind Pak Tensions
Topics mentioned in this article