सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक से परेशान होकर नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की : पुलिस

अनवर, लड़की को स्कूल जाते समय रोकता, उसके पिता को नुकसान पहुंचाने और परिवार की एक महिला सदस्य की शादी में बाधा डालने की धमकी देता था. पुलिस ने बताया कि अनवर को बेंगलुरु में गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे लड़की की मौत हो गई.
कासरगोड (केरल):

केरल के कासरगोड जिले में एक नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किये जाने के बाद पिछले सप्ताह जहर खा लिया था, जिसकी सोमवार सुबह मौत हो गई. पुलिस ने लड़की की मौत की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार, 10वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा पिछले मंगलवार को शाम के समय बडियाडका में अपने घर के अंदर जहर के प्रभाव से बेहोश पाई गई थी. उसे गंभीर हालत में बेंगलुरु के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे वापस मंगलुरु के एक अस्पताल में लाया गया.

पुलिस ने बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे लड़की की मौत हो गई. सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर मिले युवक द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर उसने जहर खाया है. घटना के सिलसिले में पुलिस ने पूर्व में 24 वर्षीय अनवर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

साहिल नाम के एक अन्य युवक को भी अनवर के साथ मिलीभगत के आरोप में कुंबला थाना सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

लड़की के पिता ने खुलासा किया कि जब उन्हें अनवर और लड़की के बीच संबंध का पता चला तो उन्होंने इस संबंध को खत्म करने की कोशिश की. उन्होंने अनवर को चेतावनी दी और अपनी बेटी के मोबाइल फोन से उसका फोन नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद अनवर ने लड़की को कथित तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया.

Advertisement

अनवर, लड़की को स्कूल जाते समय रोकता, उसके पिता को नुकसान पहुंचाने और परिवार की एक महिला सदस्य की शादी में बाधा डालने की धमकी देता था. पुलिस ने बताया कि अनवर को बेंगलुरु में गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Naresh Meena Arrest: नरेश मीणा की गिरफ्तारी के खिलाफ मीणा समाज की बैठक, जिले में अब हालात सामान्य
Topics mentioned in this article