आग की लपटें इंजन के छोटे से हिस्से तक ही सीमित रहीं और बाद में इंजन को बोगियों से अलग कर दिया गया.
हैदराबाद:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में रविवार रात तेलंगाना के विकाराबाद जिले के निकट आग लग गई. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सीएच राकेश ने बताया कि यह घटना रात करीब नौ बजे उस दौरान हुई जब नयी दिल्ली से बेंगलुरू जा रही राजधानी एक्सप्रेस नवंडगी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.
उन्होंने कहा कि लोको पायलट को इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया और उसने एहतियाती तौर पर ट्रेन रोक दी. आग की मामूली लपटें इंजन के छोटे से हिस्से तक ही सीमित रहीं और बाद में इंजन को बोगियों से अलग कर दिया गया. मुख्य पीआरओ ने कहा कि दमकल की एक गाड़ी से आग पर काबू पा लिया गया.
Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया