मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले ही संतोष गंगवार और रमेश पोखरियाल ने दिया पद से इस्तीफा

बता दें कि तीन राज्य मंत्रियों का प्रमोशन होने की भी खबरें हैं. इनमें अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी का नाम शामिल है. ये भी पीएम आवास पहुंचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले संतोष गंगवार ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है
नई दिल्ली:

 मोदी कैबिनेट के बड़े फेरबदल से कुछ घंटे पहले दो मंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से ये जानकारी मिली है.  निशंक शिक्षा मंत्री और संतोष गंगवार श्रम मंत्री थे. दोनों ने कथित तौर पर अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य संबंधी कारण बताए हैं. इसके साथ ही संजय धोत्रे, देबाश्री चौधरी और रतनलाल कटारिया ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि आज शाम छह बजे मोदी कैबिनेट का बड़ा विस्तार होने जा रहा है. शपथग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक की. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अनुप्रिया पटेल, सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे हैं. दरअसल, तीन राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी होता दिख रहा है. इनमें अनुराग ठाकुर, पुरुषोत्तम रुपाला और जी किशन रेड्डी का नाम शामिल है. ये भी पीएम आवास पहुंचे हैं.

पीएम के घर पहुंचने वाले संभावित मंत्री
अनुप्रिया पटेल
नारायण राणे
ज्योतिरादित्य सिंधिया
सर्बानंद सोनोवाल
आरसीपी सिंह
पशुपति पारस
मीनाक्षी लेखी
भूपेंद्रयादव
अजय भट्ट, सांसद नैनीताल
अजय मिश्रा
कपिल पाटिल
भागवत कराड
 डॉ. भारती पवार
 शोभा करांदलाजे
सुनीता दुग्गल
शांतनु ठाकुर, सांसद, प. बंगाल
अनुराग ठाकुर
 पुरुषोत्तम रुपाला 
 जी किशन रेड्डी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking
Topics mentioned in this article