कोविड के बाद की परेशानियों के कारण केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल AIIMS में भर्ती

61 साल के रमेश पोखरियाल निशंक को इसी वर्ष अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में वे रिकवर हो गए थे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को AIIMS में भर्ती कराया गया है. पोस्ट Covid कॉम्प्लिकेशन को लेकर उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के अनुसार, निशंक को आज सुबह एम्‍स ले जाया गया, वहां उन्‍हें प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. 61 साल के रमेश पोखरियाल निशंक को इसी वर्ष अप्रैल माह में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ट्वीट करके इस बारे में जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा था- मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा था शिक्षा मंत्रालय का सारा काम सामान्य तरीके से जरूरी सावधानियों के साथ चल रहा है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थमती नजर आ रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 510 मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 2795 मरीजों की मौत हुई है. देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 81 लाख 75 हजार 044 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 18 लाख 95 हजार 520 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 19वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. देश में अभी तक 2 करोड़ 59 लाख 47 हजार 629 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2,55,287 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections 2024: Jammu-Kashmir Assembly Election Exit Poll Congress-NC के साथ ने दिखाया रंग
Topics mentioned in this article