दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज, आसमान साफ रहेगा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक है और मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 132 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.

स्काईमेट के अनुसार, अब धीरे-धीरे दोपहर के तापमान में भी गिरावट आएगी. तापमान इस हफ्ते के बाद 32 से 33 डिग्री तक आ सकता है. अक्टूबर के अंत तक सुबह और शाम के समय पंखे बंद करने का सीजन आ सकता है.

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर' माना जाता है.

देश के अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आज हल्की बारिश की संभावना हैं. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आसमान साफ रहने की संभावना है.

हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भी आज और कल बारिश के आसार हैं. अरुणांचल प्रदेश, असम में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मेघालय, तमिलनाडु, केरल, और पुडुचेरी में कल हल्की बारिश होने की संभावना है.
 

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: जब NDTV रिपोर्टर के होटल के पास गिरा Rocket