मिग 29K ट्रेनर विमान समुद्र में हुआ क्रैश, एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश जारी

MiG 29K Crash news: गुरुवार (26 नवंबर) को शाम 5 बजे ये हादसा हुआ है. उस वक्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर फ्लाई कर रहा था. हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है. नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
MiG 29K Crash news: नौसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29K समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया है.
नई दिल्ली:

MiG 29K Crash News: नौसेना (Indian Navy) का एक लड़ाकू विमान मिग 29K  (MiG 29K) समुद्र में गिरकर क्रैश हो गया है. कल यानी गुरुवार (26 नवंबर) को शाम 5 बजे ये हादसा हुआ है. उस वक्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर फ्लाई कर रहा था. हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे पायलट की तलाश जारी है. नौसेना ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. 

जनवरी 2018 में, एक मिग-29 के फाइटर जेट गोवा हवाई अड्डे के रनवे पर फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, इस हादसे में एक प्रशिक्षु पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा था. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जेट फाइटर में आग लग गई थी.

चीन से तनातनी ने बीच सरकार ने मिग, सुखोई समेत 33 लड़ाकू विमानों की खरीद को दी मंजूरी

बता दें कि MiG 29 फाइटर जेट विमान रूस निर्मित लड़ाकू विमान हैं. इसकी लंबाई 17.32 मीटर होती है. यह विमान अधिकतम 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) वजन लेकर उड़ान भर सकता है. इसकी ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) है. लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी को देखते हुए इसी साल जुलाई में भारत ने रूस से 21 नए मिग-29 फाइटर  जेट खरीदने की मंजूरी दी है.

अपग्रेड होने से पहले मिग-29 ने भरी उड़ान, 1999 में करगिल युद्ध के दौरान किया था ये कमाल

भारतीय नौसेना विमान वाहक INS विक्रमादित्य पर बोर्ड में शामिल हुए 45 नए मिग-29 K का संचालन करती है.1999 में करगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना ने मिग-29 विमानों के जरिए पहाड़ियों के ऊपर से आतंकी किलेबंदी पर लेजर गाइडेड बम गिराए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE